IPL 2019 MI vs KXIP: Yuvraj Singh departs for 18, Murugan Ashwin strikes | वनइंडिया हिंदी

2019-03-30 248

Yuvraj Singh hit couple of boundaries in his innings but he never got going really and Murugan Ashwin finally puts him out of his misery as he departs for 18 off 22 deliveries. Yuvraj hits the ball straight into the hands of Shami at backward square leg.

13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने क्विंटन डीकॉक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डीकॉ ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने युवराज के साथ मिलकर 58 रन की साझेदारी की। डीकॉक के आउट होने के कुछ ही देर बाद मुंबई को युवराज सिंह (18) के रूप में बड़ा झटका लगा। मुरुगन अश्विन ने युवराज को मोहम्मद शमी के हाथों कैट आउट कराकर डगआउट भेजा।

#IPL2019 #YuvrajSingh #MuruganAshwin